शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:38 PM (IST)
जालंधर : जालंधर में वैस्ट हलके से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई है तथा बताया जा रहा है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रवि उर्फ कालू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने वैस्ट हलके से काबू कर लिया है। गिरफ्तारी को लेकर एडीसीपी सिटी-2 परमजीत सिंह ने पुष्टि की है।
जिक्रयोग्य है कि गत रात कुछ युवकों ने मिलकर तेजधार हथियारों से शीतल अंगुराल के भतीजे की सरेआम हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपी कालू आज भी घटना स्थल पर गया था और वहां मौजूद लोगों और उनके बच्चों को मारने की धमकी देकर आया है। उसने लोगों को धमकियां दी और इस मामले में किसी को भी गवाही देने से भी धमकाया है।

