जालंधर के भीड़भाड़ वाले इलाके में दुकान में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 11:16 AM (IST)

जालंधर (कशिश): जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय दुकान मालिक अपने परिवार के साथ पठानकोट में जागरण में गया हुआ था। वहीं दुकान के पीछे रहने वाली किरायेदार महिला ने धुआं उठता देख समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मियों की तत्परता से आग आसपास की दुकानों और मकानों तक फैलने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्राथमिक अनुमान शॉर्ट सर्किट का लगाया जा रहा है, हालांकि प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही है और आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News