जालंधर में जोरदार टक्कर! पुलिस की गाड़ी हादसाग्रस्त, मचा हड़कंप!
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 06:16 PM (IST)
जालंधर (पंकज, कुंदन) : शहर में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविदास चौक के पास अचानक एक महिंद्रा वाहन ने 112 नंबर की पुलिस गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। घटना इतनी तेज़ थी कि पुलिस वाहन का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर 112 पुलिस टीम किसी कॉल पर रिस्पॉन्ड करके लौट रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रही महिंद्रा गाड़ी ने पुलिस वाहन को इतनी तेज़ी से टक्कर मारी कि पुलिस गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
राहत की बात यह रही कि पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें नहीं आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिंद्रा गाड़ी तेज़ रफ्तार में थी और चालक संभवतः वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि चालक नशे में तो नहीं था, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि दुर्घटना की सटीक वजह सामने आ सके। घटना के बाद पुलिस ने महिंद्रा गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


