सुबह-सुबह जालंधर के Park में फैली सनसनी, सैर करने आए लोगों की फूली सांसें
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 11:08 AM (IST)
जालंधर: दादा कालोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रवासी ने रात को पत्नी से झगड़ा होने के बाद एक पार्क में झूले के साथ फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। सुबह जब पार्क में सैर करने आए लोगों ने झूले से शव लटकता देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद फोकल प्वाइंट चौकी की पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।
ए.एस.आई. राजपाल सिंह ने बताया कि वह पार्क में पहुंचे और झूले से लटक रहे शव को नीचे उतारा। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान नंद किशोर (50) पुत्र दलारा राम निवासी दादा कालोनी के रुप में हुई है। पुलिस ने जब मृतक के बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी कि उनके माता और पिता वीरवार रात आपस में लड़ पड़े थे जिससे नाराज होकर उनके पिता ने सुसाइड कर ली।

