विवादों में घिरा जालंधर का Travel Agent, चल रहे सैमीनार में लोगों ने घेरा

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 09:58 PM (IST)

लुधियाना : जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट पर वीज़ा लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगने के बाद आज लुधियाना में बड़ा हंगामा देखने को मिला। नकोदर और अन्य इलाकों से पहुंचे कई पीड़ित परिवारों ने लुधियाना के एक होटल में चल रहे सेमिनार के दौरान ट्रैवल एजेंट को घेर लिया और जमकर हंगामा किया।

सूत्रों के अनुसार, यह ट्रैवल एजेंट पिछले कई महीनों से लोगों को विदेश भेजने का भरोसा दिलाकर पैसे वसूल रहा था, लेकिन न तो वीज़ा लगाया गया और न ही पैसे वापस लौटाए गए। पीड़ितों का आरोप है कि एजेंट ने अलग-अलग लोगों से मिलाकर करीब 30-35 लाख रुपये हड़प लिए हैं। कई लोगों ने बताया कि एजेंट ने उन्हें कनाडा, यूके और यूरोप के वीज़ा दिलाने का भरोसा दिया था, जिसके लिए उसने मोटी रकम अग्रिम में ले ली थी। उक्त ट्रैवल एजैंट के खिलाफ लोगों ने जालंधर में शिकायत भी दर्ज कराई हुई है। 

आज जब ट्रैवल कंपनी का सेमिनार लुधियाना में आयोजित था, तो पीड़ित परिवार बड़ी संख्या में वहां पहुंचे और कार्यक्रम में घुसकर हंगामा करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते सेमिनार हॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने एजेंट पर धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ट्रैवल एजेंट की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News