जालंधर में हाई-वोल्टेज ड्रामा:  युवक को पकड़ने आई पुलिस को परिवार ने घेरा

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 06:03 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में सोमवार को प्रेस क्लब के बाहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब नकोदर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेने पहुंची। मामला कुछ ही मिनटों में तनावपूर्ण स्थिति में बदल गया, जब मौके पर मौजूद युवक के परिवार और उसके रिश्तेदारों ने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए पुलिस टीम को घेर लिया। इस दौरान SHO भी मौके पर मौजूद थे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि परिजन न केवल युवक को पुलिस की पकड़ से छुड़ाते हैं बल्कि उसे पुलिस की सरकारी गाड़ी से बाहर भी खींच लेते हैं। मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया, जिससे स्थिति बेहद गंभीर बन गई।
 
जानकारी अनुसार, नकोदर पुलिस ड्रोन चोरी के एक मामले में युवक को गिरफ्तार करने आई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को प्रेस क्लब के बाहर से पकड़ा और उसे सरकारी गाड़ी में बैठाया। लेकिन कुछ ही देर में वहां उसके परिवार के सदस्य और रिश्तेदार बड़ी संख्या में पहुंच गए। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी ठोस सबूत के युवक को उठाने की कोशिश की और उन्हें इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News