सड़क हादसे ने तबाह किया परिवार! मौसी को मिलने जा रहे युवक की दर्दनाक मौ/त
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 03:12 PM (IST)
गोराया (मुनीश): गोराया थाने की चौकी दोसांझ कलां के गांव ढंडवाड़ में देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस संबंध में गांव दोसांझ कलां की कुलथम रोड कॉलोनी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा सरबजीत उर्फ गोपी मोटरसाइकिल पर घर से गांव चीमा कलां स्थित अपनी मौसी के घर जा रहा था।
जब वह गांव ढंडवाड़ गेट के पास पहुंचा, तो एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके बेटे सरबजीत की मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गया। उसके सिर और चेहरे पर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का शव सिविल अस्पताल फिल्लौर में रखा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी जंग बहादुर ने बताया कि मृतक युवक के पिता राकेश कुमार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

