जालंधर एक बार फिर शर्मसार! महिला से Gang Rape, फैली सनसनी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 11:48 AM (IST)
जालंधर (वरुण): शहर के छोटी बारादरी इलाके में सैलून के नाम पर चलाए जा रहे स्पा सैंटर में तलाकशुदा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जैसे ही मामला पुलिस तक पहुंचा तो थाना 7 की पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करके सैलून मालिक व उसके 2 साथियों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया। फिलहाल सभी आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश में पुलिस रेड कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी गई शिकायत में जलालाबाद की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका अपने पति से तलाक हो चुका है। उसका एक बेटा है जिसका पालन-पोषण करने के लिए उसने काठगढ़ में रहती सहेला से नौकरी लगवाने को कहा था। सहेली ने कुछ दिन बाद उसे बताया कि जालंधर के छोटी बारादरी में स्थित गोल्डन स्टार सैलून में काम करने वाली महिला की जरूरत है।
बीते माह वह जालंधर आकर सैलून में काम की तलाश के लिए चली गई। सैलून मालिक ने उसे साफ-सफाई की नौकरी दे दी और सैलरी 10,000 रुपए तय हो गई। महिला का आरोप है कि 23 नवम्बर की देर शाम जब वह सैलून में थी तो सैलून मालिक अपने 2 दोस्तों के साथ आया जिन्होंने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि सैलून मालिक ने उसे किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने इस संबंधी थाना नम्बर 7 की पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस ने जांच के बाद सैलून मालिक और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
उधर इस संबंधी जब थाना नम्बर 7 के ए.एस.आई. बलवंत सिंह से बात की गई तो उन्होंने केस दर्ज होने की पुष्टि तो की लेकिन इस मामले को लेकर माननीय हाईकोर्ट के आदेशों का हवाला देकर अन्य कोई भी जानकारी और नाम शेयर करने से मना कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

