जालंधर में बड़ा हादसा: कमर्शियल बिल्डिंग से गिरे दो लोग, एक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 06:07 PM (IST)

जालंधर : जालंधर से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कूल रोड स्थित एक कमर्शियल बिल्डिंग में सफाई के दौरान अचानक दो युवक नीचे गिर गए, जिनमें से एक की मौत होने की सूचना है। दूसरे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। 

जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर शाम उस समय हुआ, जब कूल रोड पर स्थित उस कमर्शियल बिल्डिंग में सफाई का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसी इमारत में पहले ई.डी. का पुराना दफ्तर हुआ करता था। कुछ मजदूर यहां अंदरूनी हिस्सों की साफ-सफाई और मरम्मत के कार्य में लगे हुए थे। कुछ ही पलों में बिल्डिंग से तेज चीख-पुकार सुनाई देने लगी। जब सभी लोग भागकर नीचे पहुंचे, तो देखा कि दो युवक जमीन पर गिरे हुए थे। उनकी हालत गंभीर थी और यह देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
 
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों मजदूर किस प्रकार बिल्डिंग से नीचे गिरे। शुरुआती अंदेशों के मुताबिक, या तो सुरक्षा को लेकर लापरवाही बरती गई हो सकती है, या फिर किसी तकनीकी खामी के कारण यह हादसा हुआ होगा। बिल्डिंग की ऊंचाई और गिरने की जगह को देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि वे सफाई या मरम्मत के दौरान संतुलन खो बैठे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News