जालंधर में नाबालिग की ह''त्या: निशुल्क कानूनी मदद के लिए 3 वकील आए आगे!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 10:54 AM (IST)
जालंधर (गुलशन): ऑर्गेनाइजेशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ ह्यूमन राइट्स के स्टेट प्रैजीडैंट संदीप शर्मा और वाइस प्रैजीडैंट सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि बीते दिनों वैस्ट विधानसभा हलके के अधीन आते पारस एनक्लेव में 13 साल की बच्ची से घिनौनी हरकत करने के बाद उसे मौत के घाट उतार देने की घटना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बच्ची की हत्या के आरोपी हरमिंदर सिंह रिंपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
संदीप शर्मा ने कहा कि बच्ची की मां हरप्रीत कौर को एक पत्र लिखकर कहा है कि अगर आपकी सहमति हो तो हमारी संस्था के सीनियर एडवोकेट राजीव कोहली, एडवोकेट एरिक भारद्वाज और एडवोकेट तुषार कोहली पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट में एफ.आई.आर नंबर 230 धारा 103 (1), 65 (1), 66 व 6 बी.एन.एस का समय पर चलान पेश करने और इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए निशुल्क कानूनी सहायता देने के लिए तैयार हैं।

संदीप शर्मा ने कहा कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद शहरवासियों में काफी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आरोपी को सजा दिलाने के लिए संस्था द्वारा पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

