Jalandhar से गायब हुई 3 नाबालिग लड़कियां, डरे-सहमे लोग

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 02:49 PM (IST)

जालंधर : शहर में 3 नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है। जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस के 3 अलग-अलग थानों में 3 नाबालिग लड़कियों के अचानक गायब होने की शिकायतें दर्ज होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित परिवारों ने पुलिस को सूचना देकर बेटियों की खोज की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये मामले थाना-8, थाना सदर और बस्ती बावा खेल के क्षेत्राधिकार से जुड़े हैं। पहला मामला दादा कॉलोनी के राम अचल की शिकायत पर दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी 16 वर्ष की बेटी घर से लापता हो गई है। परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने बयान दर्ज कर टीमों को तलाश में लगा दिया है।

दूसरा मामला थाना सदर क्षेत्र के सतनाम कॉलोनी से सामने आया है, जहां सुनीता पत्नी संतोष कुमारी ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। तीसरे मामला बस्ती बावा खेल से हैं जहां के रहने वाले सन देव कुमार महतो ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी नाबालिग बेटी को किसी ने बहलाकर अपने कब्जे में ले रखा है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस लड़की को जल्द से जल्द ढूंढकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि आरोपी की तलाश जारी है, जल्द गिरफ्तारी भी हो सकती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News