Jalandhar National Highway पर जोरदार धमाका! डरे-सहमे इधर-उधर भागे लोग...
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 01:19 PM (IST)
जालंधर(सोनू): जालंधर–दिल्ली नेशनल हाईवे पर गोराया के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 1 बजे अचानक तेज धमाका हुआ, जिसे सुनकर ढाबों पर बैठे लोग घबरा गए और बाहर निकल आए। धमाका इसलिए हुआ क्योंकि सेब से भरे ट्रक का टायर फट गया, जिससे ट्रक सड़क पर पलट गया।
500 पेटियां सेब की, 150 सड़क पर बिखरीं
ट्रक में करीब 500 पेटियां सेब की लदी थीं, जिनमें से लगभग 150 पेटियां टूटकर सड़क पर बिखर गईं। सेब हाईवे पर फैलने से ट्रैफिक रुक गया। अच्छी बात यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह की लूट नहीं की। सभी ने मिलकर ट्रक चालक की मदद की।
पुलिस ने ट्रक हटवाकर दो लेन चालू करवाईं
घटना की सूचना मिलते ही गोराया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक को सीधा करवाया गया और बिखरी पेटियों को हटाया गया। पुलिस ने बताया कि हादसा टायर फटने के कारण हुआ। ट्रक हरियाणा के भिवानी जा रहा था। ट्रक मालिक और मंडी आढ़तियों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल हाईवे की दो लेन खोल दी गई हैं, जबकि तीसरी लेन को क्लीयर किया जा रहा है।

