जालंधर में 13 साल की बच्ची की ह/त्या मामले में नया खुलासा, चश्मदीद ने खोले राज

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 01:10 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के सनसनीखेज मामले में नए खुलासे सामने आए हैं। इलाके के चश्मदीद और स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें शुरू से ही शक था कि लापता बच्ची आरोपी हैप्पी के घर में ही मौजूद है लेकिन हैप्पी बार–बार इसे नकारता रहा।

चश्मदीद ने बताया कि जब लोगों ने हैप्पी को सीसीटीवी फुटेज दिखाया, जिसमें बच्ची उसके घर की ओर जाते हुए नजर आ रही थी, तब भी उसने दरवाजा खोलने से साफ इनकार कर दिया। उसके व्यवहार पर लोगों का शक और गहरा हो गया।

इलाके के लोगों का कहना है कि इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और घर में चेकिंग की, लेकिन उस समय बच्ची नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि अब सुबह कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने जब फिर खुद आरोपी को घर की तलाशी ली तो बाथरूम का दरवाजा खोलते ही बच्ची का शव अंदर मिला। इस दर्दनाक दृश्य से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हत्या ने जालंधर में दहशत और गुस्सा दोनों फैला दिया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि पुलिस अगर पहले सख्ती से घर की तलाशी लेती तो शायद बच्ची को बचाया जा सकता था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News