Big News : जालंधर से पूर्व विधायक के भतीजे का कत्ल, इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 12:14 AM (IST)

पंजाब डैस्क : जालंधर से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। शहर के बस्ती दानिशमंदा इलाके में देर शाम पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के भतीजे की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 17 वर्षीय विकास के रूप में हुई है, जो पूर्व विधायक शीतल अंगुराल के चचेरे भाई का बेटा था।

सूत्रों के अनुसार, आज शाम को अचानक इलाके में हड़कंप मच गया जब कुछ बदमाशों ने विकास पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश तेजधार हथियारों से लैस थे और उन्होंने युवक पर बेरहमी से वार किए। स्थानीय लोगों ने जब घटना को देखा तो तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी। घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बेहद गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार में मातम का माहौल फैल गया और पूरे इलाके में दहशत का वातावरण बन गया है।

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस इस पहलू को मुख्य आधार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। हत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से सुराग जुटाए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News