मैडम रात वास्ते लड़की चाहीदी है!....जालंधर से वायरल हो रही इस Call Recording ने मचाया हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 05:17 PM (IST)
जालंधर: शहर से एक कॉल रिकॉर्डिंग तेजी से वायरल हो रही है, जिसे सुन हर कोई बेहद ही चौंक गया। वायरल हो रही 34 सेकेंड की कॉल रिकॉर्डिंग में लड़कियों को सप्लाई करने की बात की जा रही है, जिसके पूरे शहर में हड़कंप सा मच गया है।
इस कॉल रिकॉर्डिंग में बात करने वाली महिला का नाम ज्योति लम्मा पिंड की रहने वाली है जोकि किसी अज्ञात व्यक्ति से लड़कियां सप्लाई करने की बात कह रही है। लेकिन अभी ये सामने नहीं आया है कि, ज्योति कौन है और बात करने वाला अज्ञात व्यक्ति कौन है। महिला ज्योति एक लड़की के 2 लोगों के ले जाने की बदले 4 हजार रुपए की डिमांड कर रही है। वायरल हो रही कॉल रिकॉर्डिंग मामले को लेकर जालंधर डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों ने लम्मा पिंड एरिया के एसएचओ को जांच के आदेश दिए हैं।
कॉल रिकॉर्डिंग में एक अज्ञात व्यक्ति ज्योति को फोन पर कह रहा है कि, क्या आप लम्मा पिंड से ज्योति बोल रही हैं। रात के समय के लिए लड़की मिल जाएगी। तब महिला कहती है कि, मिल जाएगी। जब व्यक्ति पूछता कि कितने पैसे लोगो तो वह कहती है पहले ये बताओ कहा पर लेकर जाना है। व्यक्ति कहता है कि अपने घर पर ही रखनी है। तब ज्योति नामक महिला कहती है कि, कोई न ले जाओ 4 हजार में 2। हमारे बहुत सारी लड़कियां जितने मर्जी ले जाओ। (पंजाब केसरी इस कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता)
फिलहाल पुलिस द्वारा इस कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है। पूरे मामले खुलासा ज्योति की गिरफ्तारी के बाद ही होगा। ज्योति को गिरफ्तार करने के बाद ही पता चल पाएगा कि, उसके पास कौन सी लड़कियां है, जिन्हों वह देह व्यापार के लिए भेजती है। इसके बाद गिरफ्तारी बाद इस पूरे मामले में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

