Breaking: एक बार फिर गोलियों से गूंजा जालंधर, पैट्रोल पंप पर भिड़े कालेज के छात्र

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 05:47 PM (IST)

जालंधर : जालंधर से इस समय बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शहर के एक कालेज की  प्रधानगी को लेकर गोलियां चल गई हैं। जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत छात्र परिषद की प्रधान पद को लेकर हुई खींचतान से हुई, लेकिन यह जल्द ही व्यक्तिगत रंजिश में बदल गई।

घटना के दौरान, छात्र अपने गुस्से और रंजिश को लेकर पैट्रोल पंप के बाहर भिड़ गए। अचानक ही दोनों गुटों के बीच गोलियां चलने लगीं, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भाग खड़े हुए और वहां भारी तनाव का माहौल बन गया।  फायरिंग में कम से कम दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
 
घटना को लेकर सीसीटीवी सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि छात्र आपस में भिड़ते दिखाई दे रहे हैं और सरेआम फायरिंग करते नजर भी आ रहे हैं। इस घटना में एक व्यक्ति की छाती में गोली लगी है, जबकि दूसरे के कंधे में गोली लगी है। दोनों घायलों को इलाज के लिए जालंधर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना को लेकर पंप कर्मियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पंप परिसर में करीब 10 से 15 राउंड फायर किए गए।

लोगों के अनुसार 2 कारों में सवार होकर एक गुट पहुंचा और फायरिंग करते फरार हो गए। सूचना मिलने पर अलावलपुर पुलिस, आदमपुर थाने की पुलिस और डीएसपी करतारपुर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के दौरान पंप के दफ्तर में मौजूद कर्मचारी और पंप मालिक भोजन कर रहे थे, जिसके कारण उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। पुलिस ने पंप कार्यालय से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News