Jalandhar : अग्रवाल ढाबे से निकले करोड़ों!—GST रेड के बाद अब संपत्ति पर टिकी निगाहें, IT–ED भी अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 11:06 PM (IST)
जालंधऱ : जालंधर में कूल रोड स्थित मशहूर अग्रवाल वैष्णों ढाबे पर की गई जीएसटी की सर्च अब एक बड़े वित्तीय जांच केस का रूप लेती नजर आ रही है। सर्च पूरी होने के बाद जीएसटी विभाग ने आधिकारिक तौर पर 2.80 करोड़ रुपए कैश बरामद होने की पुष्टि की है। टीम को मालिक नरेश कुमार से जुड़ी कम से कम 6 संपत्तियों की जानकारी भी मिली है।
सूत्रों के अनुसार, नरेश कुमार सिर्फ ढाबा कारोबारी नहीं बल्कि शहर में फैले एक बड़े रियल एस्टेट नेटवर्क से जुड़े हैं। कई प्राइम लोकेशन पर की गई खरीद-फरोख्त के दस्तावेज अब जांच एजेंसियों के रडार पर हैं। GST की कार्रवाई में करोड़ों रुपए मिलने के बाद अब इनकम टैक्स और ED भी सतर्क हो गई हैं। माना जा रहा है कि कैश की प्रकृति, लेनदेन के स्रोत और संपत्तियों की फंडिंग को लेकर दोनों एजेंसियां जल्द ही जांच शुरू कर सकती हैं।

