Jalandhar : बड़े आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश, पांच सदस्यीय गैंग गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 08:08 PM (IST)

जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने सीपी धनप्रीत कौर की अगुवाई में तथा मनप्रीत सिंह ढिल्लों (डीसीपी - इन्वेस्टिगेशन), जयंत पुरी (एडीसीपी - इन्वेस्टिगेशन) और परमजीत सिंह (एडीसीपी) की निगरानी में एक बड़ी कार्रवाई की। सीआईए स्टाफ जालंधर ने इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की अगुवाई में सफलता पूर्वक 5 आरोपियों को काबू करते हुए 1.5 किलोग्राम हेरोइन, 7 अवैध हथियार और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए।

इस बारे जानकारी देते सीपी जालंधर ने 21.07.2025 को दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में बताया था। आरोपी विनय कुमार उर्फ मित्तू पुत्र आशीष पाल, निवासी मकान नंबर 9, गुरु नानक नगर, जालंधर और मेजर सिंह उर्फ मेजर पुत्र जसविंदर सिंह, निवासी मकान नंबर 357/6, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, बस्ती बावा खेल, जालंधर थे। इन्हें 1 किलो हेरोइन और दो पिस्तौल (.32 बोर) के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच के दौरान, 06.08.2025 को आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ राजा पुत्र सुरिंदर कुमार, निवासी मकान नंबर 1048, कबीर नगर, जालंधर और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र हरजिंदर सिंह, निवासी मकान नंबर 331, शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, जालंधर को गिरफ्तार किया गया। कुलविंदर सिंह उर्फ राजा से पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन, 2 पिस्तौल (.32 बोर और .315 बोर) तथा 2 जिंदा कारतूस, और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी से 200 ग्राम हेरोइन, 2 पिस्तौल (.32 बोर) तथा 1 जिंदा कारतूस बरामद किए।

तारीख 11.08.2025 को, आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ बाबा पुत्र अमरजीत सिंह, निवासी NM584, मोहल्ला करार खां, जालंधर, जो वर्तमान समय में गोपाल नगर, रविदास मंदिर के पास, जालंधर में रह रहा था, को 1 पिस्तौल (.32 बोर) और 2 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।

सीपी ने कहा कि सभी आरोपी आदतन और वांछित अपराधी हैं। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के खिलाफ आपराधिक और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत पांच मुकदमे दर्ज हैं। कुलविंदर सिंह उर्फ राजा और गगनदीप सिंह उर्फ बाबा के खिलाफ एक-एक मुकदमा दर्ज है। सभी आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनके पूरे आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे पूछताछ जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News