Jalandhar के लोग हो जाएं Alert, घर-घर हो रही जांच, जरा संभल कर...

punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 09:21 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): जालंधर वालों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए हर शुक्रवार डेंगू पर वार' अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगें को जागरुक करते हुए सर्वे किया और इस दौरान उन्हें 45 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला।

जानकारी के अनुसार उक्त टीमों ने शहरी क्षेत्रों के 5,059 और ग्रामीण क्षेत्रों के 2.643 परों का सर्व किया और इस दौरान उन्हें 45 स्थानों पर डेंगू ज्वर फैलाने वाले मच्छरों का लारवा मिला जिसे टीमों ने तुरंत नष्ट करते हुए मच्छर मार दवाई का स्प्रे किया। इसी के साथ सिविल सर्जन डॉ. गुरमीत लाल ने विभाग के कर्मचारियों एवं नर्सिंग स्टूडेंट्स के साथ जाकर अली मोहल्ले के घरों का दौरा किया और लोगों को समझाया कि डेंगू का मच्छर खड़े हुए साफ पानी में पैदा होता है,इसलिए सब का फर्ज है कि हम अपने कार्यस्थल एवं घरों में लगे कूलरों का पानी हफ्ते में एक बार अवश्य बदलें तथा आसपास एवं छतों पर पानी इकट्ठा ना होने दे।

पुराने टायर एवं टूटे हुए गमले तथा बर्तन इत्यादि खुले स्थानों पर न रखें क्योंकि उनमें पानी इकट्ठा होने की संभावना हर वक्त बनी रहती है। इस दौरान सिविल सर्जन ने मोहल्ले में स्थित साई दास स्कूल में जाकर वहां पर अध्यापकों तथा विद्यार्थियों को भी डेंगू के प्रति जागरूक किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News