Weather : 8 दिसंबर बच कर रहें! इन इलाकों में ठंड को लेकर येलो Alert जारी

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 05:42 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में दिसंबर की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हो चुकी है। जैसे-जैसे तापमान गिर रहा है, वैसे-वैसे धुंध की चादर भी राज्य को तेजी से ढक रही है। भारत मौसम विभाग ने स्थिति को देखते हुए 4 से 8 दिसंबर तक के लिए ठंडी लहर का विशेष अलर्ट जारी किया है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में ठिठुरन और भी बढ़ने वाली है।

कौन-कौन से जिले अलर्ट पर?

मौसम विभाग ने दक्षिणी और पश्चिमी पंजाब को सर्वाधिक प्रभावित बताया है। जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें: फिरोज़पुर, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, मानसा, बरनाला, मोगा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब शामिल है। इन इलाकों में रात का तापमान तेजी से फिसलने तथा सुबह-शाम जोरदार ठंड की चपेट में आने की संभावना है।
 
वहीं पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर और नवांशहर में मौसम अपेक्षाकृत सामान्य रहेगा। हालांकि, यहां भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान: 20-22°C तथा रात का तापमान: 6-7°C तक गिर सकता है।
   

सावधान! खासकर बच्चे और बुजुर्ग रहें सतर्क

  • मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अचानक तापमान गिरने से बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान की जरूरत है।
  • गरम कपड़ों का उपयोग
  • सुबह-शाम ठंडी हवा से बचाव
  • धूप मिलने पर थोड़ी देर धूप सेंकना
  • सिर और गर्दन को ढकना प्राथमिकता होनी चाहिए

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News