Jalandhar: यह रेलवे फाटक पूरे दिन रहेगा बंद, ट्रैफिक होगा प्रभावित
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 10:00 PM (IST)
लोहियां (सुभाष): शहर के फुल्ल रोड नजदीक मोहल्ला डोमाना पर स्थित रेलवे फाटक आज 6 दिसंबर को सारा दिन बंद रहेगा । रेलवे स्टेशन जंक्शन लोहियां के स्टेशन मास्टर राजेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को रेलवे फाटक पर मुरम्मत की जाएगी जिस कारण यह फैसला लिया गया है।
वहीं मोहल्ला डोमाना के पार्षद सुखविंदर नागी ने सभी लोगों से अपील की कि फुल्ल रोड रेलवे फाटक बंद होने के कारण वह अन्य रास्ता अपनाएं नहीं तो उन्हें परेशान होने पड़ेगा।

