Jalandhar में बड़ी घटना, 2 युवकों ने चलती कार के तोड़े शीशे और फिर...

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 04:50 PM (IST)

जालंधरः शहर में दिन-प्रतिदिन क्राइम बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मॉडल हाउस गुरुद्वारा साहिब के नजदीक का  सामने आया है, जहां नशे में धुत बाइक सवारों  ने एक कार पर हमला कर शीशे तोड़ दिए। 

जानकारी के अनुसार बाइक और कार की मामूली टक्कर के बाद मामला भड़क गया। कार एक महिला चला रही थी, जिसकी टक्कर 2 नौजवानों की बाइक से हो गई। चालक महिला ने माफी मांगी पर नौजवानों ने कार का पीछा किया और मॉडल हाउस गुरुद्वारे के पास उसे रोक लिया और कार की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। 

जैसे ही आसपास के लोगों इकट्ठे हुए तो आरोपी चिल्लाते हुए वहां से फरार हो गए गया। गनीमत यह रही कि इस हमले में महिला और उसके बच्चे को कोई चोट नहीं आई। इसके बाद घटना की सूचना भार्गव कैंप थाना पुलिस को दी गई। वहीं पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News