Jalandhar के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, लगेगा 4 घंटे का Powercut
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 11:07 PM (IST)
जालंधर (पुनीत): जालंधर के कुछ इलाकों में बिजली कट लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सर्जिकल काम्पलैक्स से चलते 11 के.वी. नीलकमल, वरियाणा-2, कपूरथला रोड फीडरों की सप्लाई 23 नवम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी। इसके चलते लेदर कॉम्प्लैक्स, वरियाणा इंडस्ट्रियल कॉम्प्लैक्स, कपूरथला रोड व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

