Jalandhar : दो दिन शहर के ये रास्ते रहेंगे बंद, Traffic Route Plan जारी
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 10:24 PM (IST)
जालंधर (जसप्रीत) : श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी शताब्दी दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। दिनांक 21/11/2025, दिन शुक्रवार को यह नगर कीर्तन लिधड़ा गेट से शुरू होकर —वेरका मिल्क प्लांट चौक – मकसूदां चौक – वर्कशॉप चौक – कपूरथला चौक से होता हुआ गुरुद्वारा संतगढ़ साहिब, कपूरथला रोड, जालंधर पहुँचेगा।
22 नवंबर दिन शनिवार को यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा संतगढ़ साहिब, कपूरथला रोड से आरंभ होकर —कपूरथला चौक – पटेल चौक – सब्ज़ी मंडी चौक – जेल चौक – बस्ती अड्डा चौक – भगवान वाल्मीकि चौक – नकोदर चौक – गुरु नानक मिशन चौक – BMC चौक – कचहरी चौक – T-प्वाइंट सुविधा सेंटर – लाडोवाली रोड – BSF चौक– PAP चौक – रामामंडी चौक – धन्नोवाली सर्विस लेन – बाठ कैसल – परागपुर, जालंधर के रास्ते होकर फगवाड़ा की तरफ जाएगा।
संगत की भारी आमद के मद्देनज़र, नगर कीर्तन के इस निर्धारित रूट को ध्यान में रखते हुए, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नीचे दिए गए अनुसार विभिन्न प्वाइंट/चौराहों से यातायात को डायवर्ट किया है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू और बिना बाधा के चलती रहे।
ट्रैफिक डायवर्ज़न — दिनांक 21/11/2025 (शाम 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक)
वेरका मिल्क प्लांट चौक
Y-प्वाइंट भगत सिंह कॉलोनी
मकसूदां चौक
लिधड़ा कट (सूरानूसी आर्मी कट के पास)
वर्कशॉप चौक
पटेल चौक
Y-प्वाइंट जोशी अस्पताल
फुटबॉल चौक
सत्यम अस्पताल कट
कपूरथला चौक
जम्मू अस्पताल के पास कट
नहर पुल (बस्ती बावा खेल)
ट्रैफिक डायवर्ज़न — दिनांक 22/11/2025 (सुबह 6:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक)
नहर पुल (बस्ती बावा खेल)
वर्कशॉप चौक
पटेल चौक
Y-प्वाइंट जोशी अस्पताल
सत्यम अस्पताल कट
कपूरथला चौक
जम्मू अस्पताल के पास कट
पटेल चौक
लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़
T-प्वाइंट शक्ति नगर
बस्ती अड्डा चौक
ज्योति चौक
नकौदर चौक
गुरु नानक मिशन चौक
स्काइलार्क चौक
प्रीत होटल मोड़
BMC चौक
कचहरी चौक
अलास्का चौक
T-प्वाइंट कृष्णा फैक्ट्री
BSF चौक
PAP चौक
रामामंडी चौक
पब्लिक एवं वाहन चालकों से अपील
दिनांक 21/11/2025 और 22/11/2025 को नगर कीर्तन के उपरोक्त निर्धारित रूट को ध्यान में रखते हुए, कृपया इन रास्तों का उपयोग न करें और ट्रैफिक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।


