Jalandhar : देर शाम शहर में गुंडागर्दी: मामूली टक्कर पर युवकों ने रॉड़ों से किया हमला, कार तोड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 06:56 PM (IST)

जालंधर (पंकज, कुंदन) : नकोदर चौक के पास भारी गुंडागर्दी देखने को मिली है। जानकारी अऩुसार नकोदर चौक के पास देर शाम भारी गुंडागर्दी देखने को मिली, जब सड़क पर हुई दो कारों की मामूली सी टक्कर ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। जानकारी के मुताबिक, टक्कर के बाद फॉर्च्यूनर कार में सवार कुछ युवकों ने दूसरी कार के चालक पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि उसकी गाड़ी को भी बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही दोनों कारों में हल्की सी टक्कर हुई, फॉर्च्यूनर सवार युवक बेहद आक्रामक हो गए। पीड़ित कार चालक ने बताया कि वह टक्कर के बाद गाड़ी रोक कर स्थिति को सामान्य तरीके से सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दूसरी कार के युवकों ने अचानक राड़ों (लोहे की छड़ों) से उस पर हमला कर दिया। पीड़ित के अनुसार, “मैंने सोचा कि बातचीत करके मामला शांत कर देंगे, पर वे लोग बिना कोई बात सुने राड़ें निकाल लाए और गाड़ी पर हमला कर दिया।”

हमलावरों ने गाड़ी के शीशे, बोनट और दरवाजों पर लगातार वार किए, जिसके कारण वाहन को भारी नुक़सान पहुंचा। पीड़ित ने बताया कि हमले के दौरान युवक उसकी कार की चाबी भी निकालकर अपने साथ लेकर फरार हो गए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना की छानबीन जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News