जालंधर में देर रात भयानक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कारोबारी की कार को रौंदा
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 12:39 AM (IST)
जालंधर : जालंधर में देर रात भयानक सड़क हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने एक कारोबारी की कार को रौंद दिया है, जिसमें महिला व एक बच्चा बुरी तरह से जख्मी हुए हैं।
जानकारी अनुसार एक ट्रक व कार के बीच भीषण टक्कर हुई है, जिसमें ट्रक ने कारोबारी की कार को बुरी तरह से रौंद दिया है। हादसे में महिला व बच्चे गंभीर चोटें आई हैं। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोगों की सांसे थम गई तथा वाहनों की हालत देख सभी के रौंगटे खड़े हो गए। कार बुरी तरह से चकनाचूर हो चुकी थी तथा कार सवार को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया, जिन्हें कि उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

