जालंधर के कारोबारी ने हरियाणा की महिला को लगाया लाखों का चूना, मामला जान चौंक जाएंगे आप

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 02:41 PM (IST)

जालंधर : जालंधर से जुड़े कबाड़ कारोबार में ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें हरियाणा के फतेहाबाद की एक महिला से करीब 64 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का आरोप है। महिला की शिकायत पर जांच के बाद जालंधर निवासी एक कारोबारी, उसकी पत्नी, पिता और अन्य रिश्तेदारों सहित कुल छह लोगों के खिलाफ साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि ठगी करने के बाद आरोपी जालंधर छोड़कर गुजरात के अहमदाबाद में शिफ्ट हो गए।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने कबाड़ के व्यापार में निवेश कर कम समय में अधिक मुनाफे का लालच देकर उसका भरोसा जीता। शुरुआत में कुछ रकम लौटाकर विश्वास कायम किया गया, जिसके बाद उससे बड़ी राशि निवेश करवाई गई। महिला ने अपने गहने और प्लॉट गिरवी रखकर तथा रिश्तेदारों से कर्ज लेकर आरोपियों को पैसा दिया। अधिकतर रकम बैंक ट्रांसफर और कुछ नकद दी गई।

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने समय-समय पर बहाने बनाकर पैसे लौटाने में टालमटोल की और बाद में जीएसटी छापे व खाते फ्रीज होने का हवाला देकर भुगतान बंद कर दिया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News