जालंधर के इन इलाकों में आज Power Cut, जानें कब आएगी बिजली
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 11:17 AM (IST)
जालंधर : जालंधर में कई इलाकों में आज मरम्मत कार्य के चलते लंबा पावर कट लगने वाला है। विभाग के अनुसार, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक लिंक रोड के आस-पास के इलाके और परूथी अस्पताल व आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसके साथ ही सुबह न्यू अशोक नगर, दयाल नगर, बस्ती शेख, अवतार नगर, तेज मोहन नगर और आसपास के इलाकों में भी 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
वहीं, अर्बन एस्टेट फेज-2 और नजदीकी इलाकों में दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय के दौरान आवश्यक उपकरणों का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और कार्य समाप्त होने तक सहयोग बनाए रखें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

