जालंधर के भीड़भाड़ वाले इलाके में सरेआम वारदात, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 12:43 PM (IST)
जालंधर (वरुण): मकसूदां सब्जी मंडी में स्थित वेरका मिल्क के बूथ के गल्ले से एक चोर करीब 40 हजार रुपए चुरा कर फरार हो गया। सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। थाना एक की पुलिस को इस संबंधी शिकायत दी गई है।
जानकारी देते हुए सन्नी ने बताया कि बुधवार शाम करीब साढे़ 6 बजे जब उनके पिता बूथ में से किसी काम के चलते बाहर निकले तो इसी दौरान एक युवक ग्राहक बन कर आया। उसने बूथ में किसी को न देख कर काऊंटर पर चढ़ कर गल्ले में से करीब 40 हजार रुपए निकाल लिए। जैसे ही सन्नी के पिता बूथ में आए तो उन्होंने चोर को गल्ले से पैसे निकालते देख उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया।
उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन चोर किसी के भी हाथ नहीं आया और भागने में कामयाब हो गया। सन्नी ने कहा कि सारी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है। थाना एक की पुलिस को शिकायत के साथ-साथ सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सौंप दी है। उधर, पुलिस चोर की पहचान करने में जुटी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

