Jalandhar में मारी गई बच्ची के परिवार के लिए पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 04:58 PM (IST)
पंजाब डेस्क: जालंधर के वेस्ट हलके में गला घोंटकर मारी गई बच्ची के परिवार की मदद के लिए पंजाब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
सरकार ने बच्ची की मां को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है। आज मिट्ठू बस्ती स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब में बच्ची की अंतिम अरदास हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग और कई बड़े नेता पहुंचे थे। इस दौरान पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत भी पहुंचे।
मंत्री ने कहा कि किसी भी खोए हुए बच्चे को वापस नहीं लाया जा सकता, लेकिन सरकार परिवार को मजबूत बनाने की कोशिश करेगी। उन्होंने ऐलान किया कि बच्ची की मां को जल्द पक्की सरकारी नौकरी दी जाएगी। परिवार की आर्थिक मदद भी की जाएगी। साथ ही बच्ची के भाई, जो कि SDM ऑफिस आदमपुर में काम करता है, उसका ट्रांसफर जालंधर कर दिया गया है ताकि वह अपनी मां के साथ रह सके। सरकार का कहना है कि इस मुश्किल समय में परिवार को पूरी सहायता दी जाएगी।

