Jalandhar से Delhi जाने के लिए बढ़ी टैक्सी की डिमांड!  लोगों की लगी भीड़

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 02:37 PM (IST)

जालंधर : शहर अचानक टैक्सी बुकिंग की डिमांड बढ़ गई है। बता दें कि, जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द होने का असर अब शहर में साफ दिखने लगा है। फ्लाइटें न चलने के कारण लोग दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रोड मार्ग का रुख कर रहे हैं, जिससे टैक्सी बुकिंग में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

टैक्सी यूनियन के प्रधान इशांत ने बताया कि पहले जहां रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट जाने के लिए करीब 10 बुकिंग मिलती थीं, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 50 के आसपास पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्रियों के पास सड़क मार्ग ही एक प्रमुख विकल्प बचा है। उधर, बावा टैक्सी यूनियन के प्रधान ने बताया कि जालंधर से घरेलू उड़ानें कम चलने के कारण यहां से हवाई यात्रा करने वालों की संख्या सामान्य तौर पर ज्यादा नहीं होती। लेकिन आदमपुर से चलने वाली इंडिगो फ्लाइट बंद होने का सीधा असर दिल्ली रूट की टैक्सी मांग पर पड़ा है। उनके अनुसार, अब रोजाना 15 से 20 टैक्सियां दिल्ली के लिए बुक हो रही हैं, जबकि पहले इतनी मांग नहीं थी। उन्होंने बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में यात्री सीधे जहाज से दिल्ली पहुंचते थे, लेकिन अब उड़ानें रद्द होने से फिर से सड़क यात्रा पर निर्भरता बढ़ गई है।

इंडो कनाडियन के स्टैंड पर भीड़

वहीं जालंधर के बस स्टैंड से चलने वाली इंडो कनाडियन बस सर्विस के बाहर भी लोगों की भीड़ देखी गई। लोगों का कहना है कि, उनकी दिल्ली से फ्लाइट है। बस से ही दिल्ली के एयर इंडिया और दूसरी इंटरनेशनल फ्लाइट से जा रहे हैं। आपको बता दें कि, इंडिगो फ्लाइट्स रद्द होना का सबसे ज्यादा असर दोआबा पर पड़ा है, क्योंकि यहां से ज्यादातर संख्या में कनाडा और अमेरिका के लिए लोग जाते हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो में लगातार 5वें दिन शनिवार को सुधार नहीं दिख रहा है। 4 बडे़ एयरपोर्ट और कई शहरों से आज भी इंडिगो की 400 से ज्यादा फ्लाइट रद्द हो चुकी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News