हिमाचल जाना Jalandhar के एक परिवार को पड़ा भारी, लौटते ही खिसकी पैरों तले जमीन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 09:48 AM (IST)

जालंधर: 2 दिन के बाद हिमाचल से वापस लौटे परिवार के उस समय होश उड़ गए जब उन्होंने देखा कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा हुआ है और अलमारी में पड़े हुए सोने के गहने, नकदी तथा लैपटॉप समेत अन्य कीमती सामान गायब था। जतिन गुलाटी पुत्र अमृत लाल निवासी मकान नंबर 208 पंचशील एवेन्यू दीप नगर थाना जालंधर कैंट ने बताया कि वह जालंधर कैंट में बुटीक की दुकान करता है और परिवार समेत 29 नवम्बर को अपने घर को ताला लगाकर हिमाचल गया था।

1 दिसम्बर को शाम 7 बजे जब वह वापस घर लौटे तो मेन गेट को लगाया हुआ ताला खोला तो गेट फिर भी नहीं खुला, जिसके बाद उन्होंने पड़ौसियों के घर की छत से अपने घर के अंदर जाकर देखा कि गेट को किसी ने अंदर से बंद किया हुआ था और लक्कड़ के दरबाजों के लॉक भी टूटे पड़े थे। कमरों में जाकर देखा कि सभी अलमारियां खुली पड़ी थीं और कपड़े इत्यादि बैड पर बिखरे पड़े थे। गुलाटी के अनुसार चोर दीवार फांदकर या फिर आसपास स्थित घरों की छत पर चढ़कर उनके घर आए हैं जो कि नंगे पांव थे, क्योंकि घर के अंदर आकर उन्होंने घर में पड़ी हुई चप्पलों का इस्तेमाल किया और चप्पलें काली पड़ी हुई थीं। पंचशील एवेन्यू दीपनगर में हुई चोरी की सूचना मिलते ही परागपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। ए.एस.आई. मुख्तयार सिंह द्वारा जतिन गुलाटी के बयानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ थाना जालंधर कैंट में 206 नंबर एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है। सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News