जालंधर में भी बारिश का कहर, इस इलाके के लोगों में डर का माहौल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 10:45 AM (IST)

जालंधर (पुनीत) : बारिश के चलते जर्जर इमारतों के गिरने का सिलसिला शुरू हो चुका है जोकि लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। वहीं जिन लोगों के घरों के पास जर्जर इमारतें हैं उन्हें बारिश के कारण चिंतित होते देखा जा सकता है। गत रोज मलका चौक के पास पुराना मकान गिरा था और मोदियां मोहल्ला (माई हीरा गेट) में जर्जर मकान गिर गया जिससे वहां बाहर खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और मलबे के नीचे आने से एक कुत्ता मर गया। इलाका निवासियों ने मलबा हटाने की मांग रखी है।
मोदिया मोहल्ला तोड़ में यह घटना सुबह साढ़े 8 बजे के करीब घटित हुई। इलाका निवासियों ने बताया कि जोरदार आवाज के बाद बाहर जाकर देखा तो पता चला कि पुराना जर्जर मकान गिर गया है। इस बात की गनीमत रही कि कोई वहां पर मौजूद नहीं था। उक्त मकान पिछले कई सालों से बंद पड़ा है। घटना के चलते वहां खड़े 2 मोटरसाइकिल, 1 स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मकान के बाहर खाली स्थान होने के कारण लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं। लोगों ने बताया कि यदि कोई अपना वाहन खड़ा कर रहा होता या लेकर जाने लगा होता तो अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। सुबह साढ़े 8 बजे मकान गिरने के बाद से लेकर देर रात तक निगम का कोई अधिकारी मौके पर नहीं गया। इलाका निवासी दीपक मोदी ने बताया कि मकान पिछले लंबे अर्से से खाली पड़ा था और जर्जर हालात में था। मकान की हालात खराब होने संबंधी प्रशासन को 12 जुलाई को शिकायत डाली गई थी। उन्होंने कहा कि जब भी फोन करते हैं तो नोडल अधिकारी के आने की संबंधी बताया जाता है, लेकिन कोई मौके पर नहीं आता। उन्होंने मांग रखते हुए कहा कि मलबा हटवाया जाए और दूसरी जर्जर इमारतों को हटाने संबंधी प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News