जालंधर में गैस टैंकर धमाके में इतने लोगों की मौ'त, इलाकावासियों ने हाईवे किया जाम
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 10:59 AM (IST)

जालंधर/होशियारपुर : रात को होशियारपुर जालंधर मार्ग पर स्थित गांव मंडियाला में गैस टैंकर धमाका हादसे के बाद इलाकावासियों में गुस्सा देखा जा रहा है। इलाकावासियों ने हाईवे जाम कर दिया है और धरने पर बैठ गए हैं। लोगों का कहना है कि उनका जो नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि सुबह कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या राजीनितक नेता उनकी सार लेने नहीं पहुंचा है।
वहीं बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आने से अब तक 2 लोगों की मौतों की पुष्टि हुई है और दर्जनों से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं जिसमें 9 गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया है। बाकी घायल लोगों को होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल लोगों में बच्चे व महिलाएं भी शामिल हैं। सूचना मिलते ही होशियारपुर, आदमपुर एयरफोर्स, जालंधर, करतारपुर आदि से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था।
बता दें कि रात करीब 10 बजे होशियारपुर जालंधर मार्ग में पड़ते गांव मंडियाला में रात गैस वाले टैंकर में धमाका हुआ। लोगों को एकदम से समझ नहीं आया कि क्या हुआ, शायद गैस सिलेंडर फटा है। जब लोगों ने घरों से बाहर आकर देखा तो उन्हें आग ही आग दिखाई दी। इस धमाके दौरान कई लोग, कई घर, कई गाड़ियां व दुकानें आग की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि एल.पी.जी. गैस टेंकर मिनी बस से टकरा गया जिससे वह पलट गया है। पलटने से गैस रिसाव होने लगा और जोरदार धमाका हुआ जिससे आग चारों तरफ फैल गई।
इस दौरान धमाके में कई लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी। आग फैलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई थी। आग लोगों के घरों तक पहुंच गई थी। दुकानों के शटर तोड़ने पड़े और 2 मंजिला घरों पर पहुंचना मुश्किल हो गया। दहशत में आए लोगों को गांव खाली करना पड़ा। लोगों के गुरुद्वारा साहिब में ठहराया गया जहां उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here