जालंधर निगम का बड़ा फैसला, 19 अगस्त तक...

punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 04:37 PM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर की पार्किंग साइट्स से रैवेन्यू बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए जालंधर नगर निगम प्रशासन ने नई पार्किंग फीस तय करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी ई.सी.एस. बेस पर फीस तय कर अपनी रिपोर्ट 19 अगस्त तक निगम की संयुक्त कमिश्नर डॉ. सुमनदीप कौर को सौंपेगी। डॉ. सुमनदीप कौर द्वारा बनाई गई इस कमेटी में तहबाज़ारी विभाग के सुपरिंटैंडैंट मंदीप सिंह, सुमित कालिया और पटवारी को शामिल किया गया है। यह कमेटी शहर की 25 पार्किंग साइट्स के लिए नई फीस तय करेगी, जिसके बाद इन साइट्स के ठेके के लिए नई टैंडर प्रक्रिया शुरू होगी।

जिन पार्किंग स्थलों के लिए नई फीस तय होगी

- प्राइम टावर के सामने
- सर्वोदय अस्पताल के बाहर दो स्थान
- होटल कंट्री इन के पास
- बस स्टैंड के पास
- नरेन्द्र सिनेमा के सामने
- ग्लासी जंक्शन के सामने
- होटल प्रेज़िडेंट के पास
- कमल पैलेस के बाहर
- होटल रैडिसन के पास दो स्थान
- किंग होटल के सामने
- सदर थाने के सामने आर.ओ.बी. के नीचे दो स्थान
- जी.टी. रोड पर गोबिंद निवास के सामने
- मॉडल टाऊन सरकारी स्कूल के सामने
- सर्किट हाऊस के सामने और बैंक के बाहर
- मून लाइट पब के सामने
- जीटी रोड पर आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के सामने
- अपेक्स टावर के सामने रंगला वेहड़ा
- नगर निगम गेट के पास कंपनी बाग की पार्किंग

मेयर ने रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद रद्द किए थे टैंडर, अब होगी 1 करोड़ आय

निगम पहले भी इन पार्किंग साइट्स के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर चुका था, लेकिन विधायक रमन अरोड़ा की विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तारी और उनके एक समर्थक द्वारा कुछ पार्किंग साइट्स लेने की चर्चाओं के बाद, मेयर वनीत धीर ने टैंडर रद्द कर दिए थे। अब उम्मीद है कि नई फीस तय होने के बाद अगर सभी पार्किंग साइट्स ठेके पर दे दी गईं, तो नगर निगम को सालाना लगभग एक करोड़ की अतिरिक्त आय होगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News