जालंधर रेलवे स्टेशन पर महंगी शराब तस्करी का पर्दाफाश, दो युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 25, 2025 - 01:32 PM (IST)

जालंधर (पुनीत) : सिटी रेलवे स्टेशन से महंगी स्कॉच (शराब) की तस्करी करने का मामला सामने आया है। मामला दिलचस्प इसलिए है क्योंकि नामी ब्रांच जॉनी वॉकर की ब्लैक लेबल व रैड लेबल स्कॉच विस्की को तस्करी के जरिए लुधियाना से जालंधर लाया गया। इसे आगे किसे दिए जाना था, यह अभी जांच का विषय है। पुलिस ने 2 तस्करों को काबू किया है, जोकि हरियाणा से संबंधित हैं।

जी.आर.पी. थाने की पुलिस पार्टी ने इस महंगी शराब (स्कॉच) की तस्करी करने वाले 2 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर इनके पास से प्रीमियर ब्रांड ब्लैक लेबल, रैड लेबल की 8-8 बोतलें पकड़ी गई है। पुलिस ने एक्साइज एक्ट की धारा 61/1/14 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों के पास से लुधियाना से जालंधर की टिकट मिली है, जिससे लुधियाना से शराब लाने का मामला बनाया जा रहा है।

जी.आर.पी. थाने के एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. हीरा सिंह के नेतृत्व में प्लेटफार्म पर चैकिंग चल रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म पर 2 युवकों को शक के आधार पर पूछताछ की गई और सामान की तलाशी ली गई तो स्कॉच की 16 बोतलें मिली। आरोपियों से जब इन शराब की बोतलों के संबंध में लाइसेंस अथवा परमिट मांगा गया तो वे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित कुमार पुत्र राम कुमार निवासी गांव बरुलदेपुर और शेखर पुत्र ईश्वर सिंह निवासी गांव संदल कलां निवासी थाना सोनीपत, हरियाणा के रूप में हुई।

एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने बताया कि ए.एस.आई. हीरा सिंह ने कहा कि थाना जी.आर.पी. जालंधर में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह गिरफ्तारी उसी सिलसिले की एक कड़ी है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माननीय अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए।

रेलवे स्टेशन पर गश्त बढ़ाने के दिए आदेश

एस.एच.ओ. अशोक कुमार ने कहा कि शराब तस्करी का मामला सामने आने के बाद रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई है, ताकि ऐसे तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शराब तस्करी के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News