जालंधर में लाखों की इनामी घोड़ी को लेकर मचा हड़कंप, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Sunday, Aug 24, 2025 - 12:35 PM (IST)

जालंधर : जिले के ढड्ढे गांव (जंडू सिंघा रोड) में उस समय हड़कंप मच गया जब करंट लगने से एक कीमती और इनामी घोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मृत घोड़ी के मालिक शमशेर अली उर्फ शेरू ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है और प्रशासन से न्याय की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के एक खाली प्लॉट में शमशेर अली की घोड़ी चर रही थी। उसी प्लॉट में कई दिनों से बिजली की तारें टूटकर गिरी हुई थीं। ग्रामीणों के मुताबिक, इन तारों को लेकर बिजली विभाग को बार-बार सूचित किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। रविवार को घोड़ी उन तारों के संपर्क में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
शमशेर अली ने बताया कि उसकी घोड़ी ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित कई राज्यों में घुड़दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था और करीब 700 से ज्यादा इनाम जीत चुकी थी। उसकी वजह से घर का खर्च चलता था। उन्होंने कहा, “इस घोड़ी की कीमत लगभग 10 लाख रुपए थी। कई लोग इसे खरीदने के लिए ऑफर भी दे चुके थे, लेकिन यह मेरे रोजगार का सहारा थी, इसलिए कभी बेची नहीं।”
पीड़ित ने बताया कि घोड़ी के दम पर न केवल नकद इनाम जीते, बल्कि एक बार एक रेस में एक एक्टिवा स्कूटर भी पुरस्कार में मिला था। अब घोड़ी की मौत से वह आर्थिक और मानसिक रूप से टूट चुके हैं। घटना के बाद गांव में रोष का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर विभाग समय रहते गिरी हुई तारों की मरम्मत कर देता, तो यह हादसा टल सकता था। ग्रामीणों और पीड़ित ने प्रशासन से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here