IB के इनपुट पर हिरासत में लिया गया जालंधर का मशहूर यूट्यूबर, जानें क्यों
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 02:29 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के जालंधर के मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर अमरीक सिंह को पाकिस्तान यात्रा के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के इनपुट पर पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। दिसंबर 2024 में पत्नी मनप्रीत कौर के साथ धार्मिक पर्यटन पर गए अमरीक ने करतारपुर साहिब, ननकाना साहिब और लाहौर में वीडियो शूट किए थे, जिन्हें यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा।
जांच एजेंसियों को शक है कि इस दौरान उनका संपर्क ऐसे लोगों से हुआ, जो पाक खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े हो सकते हैं। पाकिस्तान में उन्होंने पाकिस्तानी यूट्यूबर और कथित ISI एजेंट नासिर ढिल्लों के साथ भी वीडियो बनाए थे।
सूत्रों के अनुसार अमरीक को पुलिस ने फोन कर थाने बुलाया था और बाद में उनके डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए, जिनका इस्तेमाल वह वीडियो बनाने और एडिट करने में करते थे। इस मामले में पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन एजेंसियां उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here