जालंधर में सड़कें बनी दरिया, गली-मोहल्लों में भरा पानी,  तस्वीरों में देखें क्या है हाल

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:12 PM (IST)

जालंधर : लगातार हो रही बारिश ने जालंधर शहर को पानी-पानी कर दिया। शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। निचले इलाकों में पानी भर जाने से सड़कों ने तालाब का रूप धारण कर लिया, वहीं कुछ कॉलोनियों में तो लोगों के घरों में भी पानी घुसने की खबरें सामने आ रही हैं। बारिश का असर सबसे ज्यादा रिहायशी क्षेत्रों, मुख्य बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और दफ्तरों के आस-पास के इलाकों में देखा गया। जालंधर कैंट, गुरु नानक पुरा, बस्ती शेख, मॉडल टाउन, न्यू जवाहर नगर, कंपनी बाग चौक के पास और भगत सिंह कॉलोनी जैसे इलाकों में पानी इतना भर गया कि दोपहिया वाहन चालकों को अपनी गाड़ियां धक्का लगाकर निकालनी पड़ी। कई जगह तो कारें भी आधे तक पानी में डूबी नजर आईं।


 
गली-मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को ऑफिस, स्कूल और अन्य जरूरी स्थानों पर जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।  तेज बारिश और जलभराव के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई। कई प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। कुछ जगहों पर तो गाड़ियों के बंद हो जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ट्रैफिक पुलिस को भी बारिश के बीच व्यवस्था संभालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी।
 
वहीं जलभराव की स्थिति ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में यही हाल होता है लेकिन नगर निगम सिर्फ कागज़ों में नालों की सफाई और पानी की निकासी की योजनाएं बनाता है, ज़मीनी हकीकत कुछ और ही होती है। 

जहां एक ओर बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया, वहीं कुछ युवाओं ने बारिश का आनंद उठाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। कई जगह बच्चे और युवा सड़कों पर पानी में खेलते नजर आए। कुछ लोगों ने गर्म चाय और पकौड़ों के साथ इस मौसम का स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News