UP के गैंगस्टर ने जालंधर में कर दिया कांड, हुए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:21 PM (IST)

जालंधर (महेश): 25 लाख रुपए के सोने के गहने चोरी करने के मामले में बस अड्डा चौकी की पुलिस द्वारा काबू किए गए आरोपी विशाल मिश्रा पुत्र कांशी नाथ निवासी गांव डोगलपुर थाना जलालपुरी जिला जोनपुर (यू.पी.) हाल वासी शादीपुर कालोनी दिल्ली को काबू कर उसे माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी विशाल मिश्रा व उसके फरार साथी सचिन सोनी ने शिकायतकर्त्ता मनप्रीत सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी मकान नंबर-60 गार्डन एस्टेट वेरका प्लांट बाईपास अमृतसर के 8 जुलाई को बस अड्डे के नजदीक स्थित होटल रैजीडैंसी से 25 लाख रुपए के 320 ग्राम सोने के गहने चोरी किया थे, जिसके बाद पुलिस ने थाना डिवीजन नंबर-6 में विशाल मिश्रा व उसके साथी सचिन सोनी के खिलाफ एफ.आई.आर. नंबर-130 दर्ज की थी।

बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज मोहिंदर सिंह ने कहा कि पुलिस रिमांड के दौरान विशाल मिश्रा से की गई पूछताछ में पता चला कि वह यू.पी. का खतरनकार गैंगस्टर है, जिसके खिलाफ वहां अलग-अलग थानों में 16 केस दर्ज हैं, जिनमें थाना सिकररारा व मडियाहु जोनपुर में कत्ल व अन्य संगीन अपराध के 8, थाना केराकत जिला जौनपुर में लूटपाट का 1, थाना चंदबक जिला जोनपुर में इरादा कत्ल का 1, थाना जलालपुर जिला जोनपुर में अस्ला एक्ट व लूटपाट के 6 केस शामिल हैं।

वह कई बार जेल जा चुका है और कई मामलों में जिला जोनपुर के थानों की पुलिस को वांछित भी है। बस अड्डा चौकी प्रमुख मोहिंदर सिंह के अनुसार जांच में यह भी पता चला है कि गहने के लेकर फरार हुए सचिन सोनी पुत्र प्रमोद सोनी निवासी गांव साहसो जिला प्रयागराज यू.पी. का असल नाम हिमांशु पुत्र शिव आसरे सिंह निवासी गांव मानसापुर जिला जोनपुर (यू.पी.) है, जिसकी पुष्टि टैक्नीकल आधार पर की गई जांच और उसकी मां के बयानों से हुई है। इसलिए उसके खिलाफ दर्ज मामले में धारा 319(2) बी.एन.एस. की वृद्धि की गई है। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा रेड की जा रही है। विशाल मिश्रा का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद माननीय अदालत के आदेशों पर उसे जेल भेज दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News