जालंधर में बढ़ा बाढ़ का खतरा, सतलुज पर बने अस्थाई बांध को लेकर आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 06:51 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में भारी बारिश का कहर अब भी थम नहीं रहा है। कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में है। इसी बीच जालंधर और आसपास के इलाकों से चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है कि सतलुज नदी पर बने बांध टूटने के कगार पर हैं। अगर बांध टूटता है, तो जालंधर सहित आसपास के इलाकों में व्यापक तबाही मची जा सकती है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, बांध के टूटने की संभावना के कारण चारों तरफ पानी फैलने का खतरा है। इस स्थिति में न केवल घर-बार बल्कि लोगों की जान भी संकट में पड़ सकती है। बाजार, सड़कें और निचले इलाकों में पानी भर जाने से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो सकता है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पंजाब के कई जिलों की नदियों और नालों का जलस्तर काफी बढ़ा दिया है। ताज्जुब की बात यह है कि सतलुज नदी के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी के कारण बांध पर दबाव भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की है कि नदी किनारे रहने वाले लोग सावधान रहें और जरूरी होने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएँ।
जालंधर प्रशासन ने सतलुज नदी के किनारे सभी निचले इलाकों के लोगों को अलर्ट कर दिया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि बांध की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा। साथ ही राहत कार्यों के लिए नौकाओं और बचाव दलों को तैयार रखा गया है।