जालंधर के इस इलाके में बीमारियों का बढ़ता प्रकोप, 4 और नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Aug 30, 2025 - 12:08 PM (IST)

जालंधर (खुराना) : वैस्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले न्यू गौतम नगर में डायरिया और अन्य बीमारियों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को चार और नए मरीज मिले जिन्हें तुरंत एंबुलैंस के जरिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके साथ ही प्रभावित रोगियों की संख्या लगभग 40 तक पहुंच गई है।

इलाके के पार्षद गुरजीत सिंह घुम्मन दिनभर वार्ड में सक्रिय दिखाई दिए और स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीमों के साथ सहयोग करते नजर आए। स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया प्रभावित इलाकों में विशेष कैंप लगाए हैं, वहीं नगर निगम की टीमें सीवरेज ब्लॉकेज को खोलने, सुपर सक्शन और जेटिंग मशीनों से सफाई कराने और गंदे पानी की सप्लाई से जुड़े फॉल्ट दूर करने में जुटी हुई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पीने का पानी टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जा रहा है।

बीमारी फैलने का मुख्य कारण प्रवासी श्रमिकों के क्वार्टर

पंजाब केसरी की टीम ने जब प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तो पाया कि न्यू गौतम नगर और इसी वार्ड में आती पंजपीर कॉलोनी और अन्यों में बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों के क्वार्टर बने हुए हैं। इन क्वार्टरों में एक साथ कई लोग रहते हैं लेकिन सफाई व्यवस्था बेहद खराब है। वाटर सप्लाई और सीवरेज सिस्टम में भी कई खामियां सामने आई हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन क्वार्टरों की गंदगी पूरे इलाके में बीमारी फैलने का बड़ा कारण है। पार्षद गुरजीत सिंह घुम्मन ने भी माना कि प्रवासी श्रमिकों के क्वार्टर समस्या की जड़ हैं। उन्होंने पार्षद बनने के तुरंत बाद इस मुद्दे पर कार्रवाई करते हुए कई मालिकों को नोटिस जारी करवाए थे और नगर निगम से चालान तक करवाए थे, लेकिन अभियान बीच में ही ठंडा पड़ गया। अब पार्षद घुम्मन का कहना है कि आने वाले दिनों में फिर से सख्ती बरती जाएगी। जिन क्वार्टरों में गंदगी, गंदा पानी या सीवरेज जाम जैसी समस्याएं मिलीं, उनके खिलाफ निगम चालान करेगा और जरूरत पड़ने पर पानी व सीवरेज कनेक्शन भी काटे जा सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News