जालंधर में 6 महीने की मासूम के हत्यारे नाना-नानी की CCTV आई सामने, हुए खुलासे
punjabkesari.in Tuesday, Aug 19, 2025 - 01:33 PM (IST)

पंजाब डेस्क : जालंधर के भोगपुर के पास गांव डल्ला में नाना-नानी द्वारा 6 महीने की मासूम अलीजा की हत्या के मामले में बड़े खुलासे हो रहे हैं। इस घटना की अब सी.सी.टी.वी. सामने आई है। इस सीसीटीवी में नाना तरसेम सिंह और नानी दलजीत कौर अलीजा के शव को लिफाफे में डालकर मोटरसाइकिल पर लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें कि मृतक बच्ची की मां मनिंदर कौर की यह चौथी शादी थी। उसकी पहले भी 3 शादियां हो चुकी थी। इस दौरान उसका एक और प्रेमी था, जिसके साथ वह घर से भाग गई थी। राखी के मौके पर मनिंदर कौर अपने मायके गांव डल्ला लौटी थी, लेकिन इस दौरान वह अपनी 6 महीने की बेटी अलीजा को अपने माता-पिता के पास छोड़कर अपने प्रेमी के पास चली गई।
जब बच्ची को उसकी मां घर पर नहीं मिली, तो वह दिन-रात रोती रहती थी। उसके नाना-नानी ने उसे चुप कराने की कोशिश करते थे, लेकिन बच्ची अपनी मां के बिना चुप नहीं रहती थी। इससे परेशान होकर नाना तरसेम सिंह और नानी दलजीत कौर ने बच्ची अलीजा की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसका शव टांडा के पास हाईवे पर एक पुलिया के नीचे फेंक दिया। बच्ची के अचानक लापता होने पर उसके पिता सलिंदर कुमार ने 13 अगस्त को भोगपुर थाने में अपनी पत्नी मनिंदर कौर और सास दलजीत कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सबसे पहले मनिंदर कौर से पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दलजीत कौर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल कर लिया। इसके बाद बच्ची के नाना तरसेम सिंह को भी हिरासत में ले लिया गया। दोनों ने मिलकर बच्ची की हत्या की बात कबूल की और शव बरामद करने में पुलिस की मदद की। पुलिस ने बच्ची का शव टांडा के पास नाले के नीचे से बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और फोरेंसिक टीम ने जांच की।
इस मामले में पुलिस ने अभी तक बच्ची की हत्या के लिए सिर्फ नाना-नानी को ही दोषी ठहराया है, लेकिन बच्ची की मां की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। बच्ची के पिता सलिंदर भी अपनी पत्नी पर गहरा शक जाहिर कर रहे हैं। भोगपुर पुलिस ने बच्ची के नाना-नानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच पूरी होने के बाद दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here