पंजाब में 6 महीने की मासूम के साथ दिल दहला देने वाला कांड, नाना गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Aug 17, 2025 - 09:18 AM (IST)

भोगपुर (सूरी) : थाना भोगपुर के नजदीकी गांव डल्ला में एक नाना द्वारा अपनी 6 महीने की दोहती की हत्या कर उसके शव को टांडा के पास एक पुलिया के पास फैंक दिया। इस मामले संबंधी सुलिन्द्र कुमार पुत्र रतन चंद निवासी जगतपुर थाना तारागढ़ जिला पटनाकोट ने भोगपुर पुलिस को कुछ दिन पहले एक शिकायत दी थी जिसमें उसने कहा कि उसकी शादी मनिंदर कौर पुत्री तरसेम सिंह वासी डल्ला से अढ़ाई साल पहले हुई थी। इस शादी के बाद उसके घर एक लड़की अलीजा पैदा हुई थी जिसकी उम्र 6 महीने है। 15 दिन पहले सुलिन्द्र कुमार अपनी पत्नी और बेटी अलीजा को खुद अपने ससुराल छोड़ कर गया था। कुछ दिन बाद जब वह दोबारा ससुराल आया तो उसकी पत्नी और उसकी बेटी अपने ससुराल में थी। 7 अगस्त को सुबह सुलिंद्र अपनी ड्यूटी पर चला गया तो 8 अगस्त शाम को स्वयं सुलिंद्र कुमार ने अपनी पत्नी मनिंदर कौर को फोन किया और पूरे परिवार का हालचाल पूछा पर पत्नी ने बेटी अलीजा के बारे में कुछ भी नहीं बताया।

innocent child

शिकायत में पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी और उसके ससुराल वालों की तरफ से उसकी लड़की को कहीं गुप्त जगह पर रखा हुआ है, कृपया उसकी लड़की की खोज की जाए। उन्होंने पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर पत्नी तरसेम सिंह निवासी गांव डल्ला थाना भोगपुर के खिलाफ अपनी 6 महीने की लड़की को छुपाकर रखने और लड़की के गायब हो जाने के बारे में कुछ न बताने को लेकर 13 अगस्त को थाना भोगपुर में अपनी पत्नी मनिंदर कौर और सास दिलजीत कौर के खिलाफ मुकदमा नंबर 110 दर्ज करवाया था।

innocent child

वहीं थाना भोगपुर पुलिस ने उसकी पत्नी मनिंदर कौर को गांव डल्ला थाना भोगपुर से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, लेकिन मनिंदर कौर ने अपनी 6 महीने की लड़की अलीजा के बारे में कुछ नहीं बताया। पुलिस ने मनिंदर कौर की मां दिलजीत कौर से पूछताछ की तो उसने सारा सच पुलिस के सामने रख दिया। इसके बाद पुलिस ने मनिंदर के पिता को गिरफ्तार कर अलीजा का शव टांडा के पास एक हाइवे पर पुलिया के पास बरामद कर लिया। अलीजा का शव बुरी तरह से खराब हो चुका था। पुलिस की फोरेंसिक टीम ने अलीजा का पोस्टमॉर्टम किया है। खबर लिखे जाने तक अलीजा के नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बच्ची की मां की भूमिका शक के घेरे में

अलीजा की मां मनिंदर की भूमिका पूरी तरह से शक के घेरे में आ रही है। अलीजा के पिता की तरफ से पत्नी मनिंदर के खिलाफ शिकायत होने के बावजूद भोगपुर पुलिस ने मनिंदर को इस मामले से बाहर रखा है, जिस कारण मामला पूरी तरह से संदिग्ध नजर आ रहा है। मनिंदर ने सुलिंद्र के साथ चौथा विवाह किया था जबकि वह पहले 3 शादी कर चुकी है और उसके पहले घर में 8 साल की लड़की है जिसका पालन पोषण मनिंदर के पिता तरसेम द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार मनिंदर कौर का पति सुलिंद्र कुमार के साथ नहीं बनती है, इसलिए वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। इसी कारण उसने अपने किसी साथी और अपने पिता के साथ मिलकर 8 अगस्त को अलीजा को मारकर फैंक दिया था।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News