जालंधर में विधायक के दफ्तर के सामने वारदात, घटना CCTV में कैद
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 05:12 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला दोमोरिया पुल के पास कांग्रेस विधायक के कार्यालय के सामने स्थित एक गैराज का है, जहां देर रात अज्ञात चोर कार की बैटरी चुरा ले गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार रात करीब 1:15 बजे मुंह ढके दो युवक एक्टिवा स्कूटर पर आए और गैराज में खड़ी कार की बैटरी निकालकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घटना स्थल के पास ही रात के समय पुलिस गश्त रहती है और सामने विधायक का कार्यालय मौजूद है, फिर भी चोरी की यह वारदात अंजाम दी गई।
पीड़ित हैप्पी ने थाना नंबर 3 की पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ली और जांच का आश्वासन दिया। पीड़ित के अनुसार, उनका ड्राइवर एक दिन पहले कार गैराज में खड़ी करके गया था, लेकिन सुबह स्टार्ट करने पर बैटरी गायब पाई गई। गैराज मालिक द्वारा फुटेज चेक करने पर पता चला कि चोर महज 14 मिनट में बैटरी निकाल ले गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से इस इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस केवल जांच का आश्वासन देकर उन्हें ठंडे बस्ते में डाल देती है। कई पुराने केस अब तक लंबित हैं, जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here