जालंधर हत्या कांड में बड़ा खुलासा! आरोपी को लेकर सामने आया यह बड़ा राज!

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 08:20 PM (IST)

जालंधर  :  जालंधर में 13 साल की बच्ची की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। मृतका के चाचा ने आरोपी के बारे में एक गंभीर खुलासा किया है। लड़की के चाचा ने बताया कि आरोपी सिख नहीं था। उन्होंने कहा कि आरोपी ने पैसे के लालच में अपना धर्म बदल लिया था और सिख संस्था में नौकरी पाने के लिए दाढ़ी बढ़ाई थी। यह भी बताया गया है कि लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आ गई है, जिसमें यह खुलासा हुआ है कि लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं। 

जिक्र योग्य है कि जालंधर के एक इलाके में 13 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला लगातार गरमाया हुआ है। आज बच्ची की अंतिम अरदास पास स्थित गुरुद्वारा साहिब में की गई। पंजाब सरकार ने बच्ची की मां को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया   है। इसके साथ ही बच्ची के भाई, जो आदमपुर में नौकरी करता है, उसकी ट्रांसफर जालंधर कर दी गई है, ताकि वह अपनी मां की देखभाल कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News