पंजाब के युवाओं को पकड़ कर ले गई दिल्ली क्राइम! ब्रांच, हुए बड़े खुलासे

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 07:12 PM (IST)

फिल्लौर (भाखरी): पंजाबी के लोगों को दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। फिल्लौर के रहने वाले मंदीप सिंह और दलविंदर लॉरेंस, जिन्हें हाल ही में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था, बिश्नोई, बंबीहा, गोगी और भाऊ गैंग को विदेशी हथियार सप्लाई कर रहे थे, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में विदेशी हथियार लाते थे। दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस ने उन्हें 12 सबसे एडवांस विदेशी पिस्तौल और 92 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, फिल्लौर के मोहल्ला चौधरियां के रहने वाले मंदीप सिंह और पास के गांव अट्टी के रहने वाले दलविंदर सिंह गहरे दोस्त थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों को अफीम की लत थी और उन्होंने अपनी ड्रग्स की जरूरतें पूरी करने के लिए इसे बेचना शुरू कर दिया था। ड्रग तस्करी के चक्कर में उनकी पहचान बड़े ड्रग और हथियार तस्करों से हो गई थी। उनके जरिए उन्होंने पाकिस्तान में बैठे तस्करों से अपने कनेक्शन बना लिए। पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के जरिए बॉर्डर एरिया में हथियार और ड्रग्स की खेप गिराते थे और ये दोनों, जो पहले से वहां छिपे होते थे, उन्हें उठाकर बड़े गैंगस्टर तक पहुंचा देते थे।

हैरानी की बात है कि तस्कर मंदीप और दलविंदर लगातार पाकिस्तान में बैठे तस्करों के संपर्क में थे और बड़े पैमाने पर गैर-कानूनी हथियार और ड्रग्स लाने और ले जाने जैसी गतिविधियां कर रहे थे। न तो फिल्लौर पुलिस को और न ही इंटेलिजेंस अधिकारियों को उनकी कोई भनक लगी, लोग अक्सर उन्हें फिल्लौर में घूमते हुए देखते थे, अब उनकी गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद हर शहरवासी हैरान है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने एक बड़ा खुलासा किया है कि पंजाब बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आने वाले हथियारों को गिराने का काम देर रात शुरू होता था। ये ड्रोन रडार से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ते हैं, दूसरा, इनमें महंगा सामान होता है।

पाकिस्तान की तरफ बैठे तस्कर हथियारों की खेप वहां गिराते थे, जिसे वे GPS के जरिए उन तक पहुंचाते थे। बॉर्डर पर तैनात पुलिस को उनके गैर-कानूनी काम का पता न चले, इसलिए वे अक्सर हर रात जगह और समय बदलते रहते थे। खेप आने के बाद, वे हवाला चैनल के जरिए पेमेंट करते थे। इनकी गिरफ्तारी के बाद, पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन दोनों ने किन गैंगस्टर्स को और कितनी बार खेप भेजी है। उनके मोबाइल लोकेशन, बैंक रिकॉर्ड और उनके विदेशी और पाकिस्तानी नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

विदेशी पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार सप्लाई  

क्राइम ब्रांच टीम के एक अधिकारी DCP संजय ने कहा कि फिल्लौर के जिन 2 हथियार तस्करों को हाल ही में दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था, जिनके पास से मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले हथियार मिले थे, उनका इस्तेमाल ज़्यादातर विदेशी पुलिस करती है। पहले गैंगस्टर UP, बिहार या मध्य प्रदेश में बनी रिवॉल्वर पिस्तौल का इस्तेमाल करते थे, जो गैंगस्टरों को 10,000 से शुरू होकर 50 से 60,000 में आसानी से मिल जाती थीं। इन दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने देश में एक्टिव गैंग के लोगों से कॉन्टैक्ट बनाया, जिसके बाद उन्होंने इन गैंगस्टर्स को चाइना मेड, अमेरिका मेड और रशिया मेड ग्लॉक जैसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाली पिस्टल देना शुरू कर दिया।

दिल्ली क्राइम ब्रांच को इंटेलिजेंस सोर्स से जानकारी मिल रही थी कि दिल्ली NCR में गैंगस्टर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं, जो हथियारों की खेप के आने का इंतजार कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच को UP के 2 तस्कर हाथ लगे, जिन्होंने बताया कि फिल्लौर से मंदीप और दलविंदर बॉर्डर एरिया में पहुंचे हैं, जो कार में हथियार छिपाकर ला रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने 12 विदेशी पिस्टल और 92 कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News