जालंधर नगर निगम में बड़ा फेरबदल, 2 अफसरों को सौंपी अहम जिम्मेदारी
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 03:44 PM (IST)
जालंधर: जालंधर नगर निगम में कमिश्नर संदीप ऋषि ने दो अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव का आदेश जारी किया है। इस बदलाव के तहत, एक अफसर को मेयर वनीत धीर का पर्सनल असिस्टेंट (PA) नियुक्त किया गया है, जबकि दूसरे अफसर से बिल्डिंग इंस्पेक्टर का अतिरिक्त चार्ज वापस ले लिया गया है।
वरुण कुमार से वापस लिया गया बिल्डिंग इंस्पेक्टर का कार्य
जालंधर नगर निगम के ड्राफ्ट्समैन वरुण कुमार को पहले बिल्डिंग इंस्पेक्टर का अतिरिक्त कार्य सौंपा गया था। लेकिन अब कमिश्नर संदीप ऋषि ने उन्हें केवल ड्राफ्ट्समैन के रूप में कार्य करने का आदेश दिया है। बिल्डिंग इंस्पेक्टर का अतिरिक्त कार्य अब उनसे हटा लिया गया है।
दर्शन भगत को मेयर का पीए नियुक्त किया गया
इसके अलावा, सुपरिंटेंडेंट दर्शन भगत को मेयर वनीत धीर का पर्सनल असिस्टेंट (PA) नियुक्त किया गया है। दर्शन भगत अब मेयर के निजी सहायक के रूप में कार्य करेंगे और उनके प्रशासनिक कार्यों को संभालेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

