कमिश्नर और मेयर के आदेशों के बाद निगम की बड़ी कार्रवाई, फील्ड में उतरे अधिकारी
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 09:53 PM (IST)
जालंधर (पंकज, कुंदन) : शहर में बढ़ती गंदगी और कूड़ा फैलाने की आदत पर रोक लगाने के लिए नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है। कमिश्नर और मेयर के निर्देशों के बाद असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा तथा सैनिटरी इंस्पेक्टर विक्रांत सिद्धू खुद फील्ड में उतरे और सफाई व्यवस्था का जायज़ा लिया।
अधिकारियों ने शहर के कई इलाकों में निरीक्षण किया और उन स्थानों पर विशेष ध्यान दिया, जहाँ सार्वजनिक रूप से कूड़ा फेंकने की शिकायतें मिल रही थीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
असिस्टेंट कमिश्नर विक्रांत वर्मा ने साफ कहा कि अब शहर में कहीं भी इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जो भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फैलाते पकड़ा जाएगा, उसका मौके पर ही 5000 रुपये का चालान काटा जाएगा। इसके साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
सैनिटरी इंस्पेक्टर विक्रांत सिद्धू ने बताया कि लोगों को कई बार जागरूक किया गया है, लेकिन फिर भी कई जगहों पर गंदगी फैलाने की घटनाएँ सामने आती हैं। इस वजह से अब निगम ने सख्ती अपनाने का फैसला लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग दें और कूड़ा केवल निर्धारित स्थानों व डस्टबिन में ही डालें।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान शहरभर में नियमित रूप से जारी रहेगा और हर दिन अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण किया जाएगा। नगर निगम का कहना है कि साफ-सफाई सिर्फ प्रशासन की नहीं, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।


