खुली लुधियाना नगर निगम की पोल: अवैध मार्कीट सील, पर कार्रवाई पर उठे सवाल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 12:13 AM (IST)
लुधियाना (हितेश): नगर निगम के अफसरों द्वारा अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई करने की बजाय खानापूर्ति की जा रही है। इससे जुडा ताजा मामला हैबोवाल में सामने आया है, जहां अवैध रूप से मार्कीट बनने के बाद सीलिंग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक इन दुकानों का निर्माण नगर निगम जोन-डी के ही मुलाजिमों की मिलीभगत से किया गया है जिसके द्वारा नक्शा पास करवाए बिना बन रही मार्कीट को फाऊंडेशन लैवल पर ही तोड़ने की जिम्मेदारी नहीं निभाई गई।अब इंस्पैक्टर बदलने पर इस मार्कीट की पोल खुली तो भी नॉन-कम्पाऊंडेबल कैटेगरी में होने के बावजूद सिर्फ सील ही किया गया है।
सरकारी जगह पर कब्जे का बताया जा रहा है मामला
रिहायशी इलाके में मार्कीट के अवैध निर्माण के साथ यह मामला सरकारी जगह पर कब्जे का बताया जा रहा है जहां कुछ समय पहले कार्रवाई होने के बावजूद एक बार फिर दुकानें बन गई हैं जिस जगह की रैवेन्यू रिकार्ड के मुताबिक पैमाइश करवाकर कब्जा हटाने की बात नए इंस्पैक्टर ने कही

